पीपल्दा (कोटा). जिले के इटावा उपखंड क्षेत्र में फसलों की कटाई के लिए उपयोग की जाने वाली हार्वेस्टर मशीनें लेकर पहुंचे हार्वेस्टर संचालक खासे परेशान नजर आ रहे हैं. दूर-दराज से चंद पैसे कमाने की उम्मीद लेकर आए मशीन संचालक इस बार घाटे में हैं. संचालक अतिवृष्टि से फसलों में हुए नुकसान का खामियाजा भुगत रहे हैं. आलम ये है कि इन मशीन चालकों के डीजल खर्च की राशि निकालना भी भारी पड़ रहा है.
इसी कड़ी में पंजाब के कुलदीप ने बताया कि अतिवृष्टि से फसलो में हुए नुकसान के चलते किसानों को तो नुकसान हुआ ही. साथ ही इन किसानों पर अपनी आजीविका के लिए निर्भर रहने वाले सभी लोगों के लिए पंजाब से हाड़ौती का सफर घाटे का सौदा साबित हुआ. फसल नहीं निकलने के चलते मशीन चलाने के लिए डीजल का पैसा निकलना भी भारी पड़ रहा है.