कनवास (कोटा).उपखंड क्षेत्र के नयागांव टांडा के इलाके में आबकारी विभाग (Excise Department) ने कार्रवाई करते हुए कच्ची शराब बनाने के ठिकानों पर दबिश दी है. इस दौरान करीब एक हजार लीटर वाश को नष्ट किया गया है.
कनवास उपखण्ड क्षेत्र में जिला आबकारी अधिकारी बिरधी चन्द गंगवाल के निर्देशानुसार आबकारी निरीक्षक रामगंजमंडी सीआई मनोज कुमार सोनी के नेतृत्व में मय जाप्ते ने कनवास क्षेत्र के नयागांव टांडा के जंगल, खेतों, खालों, नालों में करीब कई जगह अलग अलग स्थानों पर पेड़ों और खाल में झाड़ियों में छुपा कर रखी करीब एक हजार लीटर कच्ची शराब (handcuffed wine) बनाने का वाश नष्ट किया गया है.