हनुमानगढ़. इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करवाने वाले वीर राजपूत राजा महाराणा प्रताप की जयंती पूरे धूमधाम से देशभर में मनाई जा रही है. वहीं हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय पर महाराणा प्रताप की 479 वीं जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई.
हनुमानगढ़ में महाराणा प्रताप जयंती पर कार्यक्रम आयोजित...झाड़ोल में निकाली भव्य शोभायात्रा - राजस्थान'
महाराणा प्रताप की जयंती के मौके पर देशभर में विभिन्न तरह के आयोजन किए जा रहे हैं और उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है. हनुमानगढ़ और उदयपुर में भी कार्यक्रम आयोजित किए गए.
भाजपा के पूर्व जल संसाधन मंत्री डॉ. रामप्रताप के घर पर महाराणा प्रताप के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. साथ ही उनके बताए गए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया गया. वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं के अनुसार महाराणा प्रताप का जीवन गाथा साहस शौर्य स्वाभिमान और पराक्रम के प्रति के महाराणा प्रताप जिससे देशवासियों को भी राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा मिलती है. महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर हनुमानगढ़ जिले के अलग अलग राजपूत संगठनों द्वारा जयंती मनाई गई. कई जगह पर जयंती अवसर पर रैली निकाली गई. जिले में कुछ स्थानों पर जयंती के अवसर पर पानी की छबील भी लगाई गई और महाराणा प्रताप को श्रद्धांजलि दी गई.
झाड़ोल में निकली गई महाराणा प्रताप की 479वीं जयंती पर शोभायात्रा
उदयपुर के झाड़ोल कस्बे में महाराणा प्रताप की 479वीं जयंती पर क्षत्रिय युवा संगठन झाड़ोल की ओर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई. सुबह 11 बजे राजपूत भवन सभी समाज जन एकत्रित हुए. यहां से भव्य शोभायात्रा निकाली गई जो कि आजाद ग्राउंड, सदर बाजार, सती चौराहा, बस स्टैंड होते हुए वापस राजपूत भवन पहुंची. शोभायात्रा में सभी क्षत्रिय युवा वर्ग केसरिया साफा बांधे हाथों में तलवार लिए जयकारे लगा रहे थे. वहीं आगे चल रहा आर्मी बैंड अपनी धुने बिखेर रहे थे. शोभायात्रा के पश्चात राजपूत भवन में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया. जहां समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया .