उदयपुर. शहर के सेंटर प्वाइंट फतहसागर पर अचानक लोगों के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पहुंच गए. फतहसागर के मुंबईया बाजार में अपनी गपशप में मशगूल लोग एकाएक समझ नहीं पाए कि मुख्यमंत्री गहलोत हमसे बात करने अपनी कार से उतरे हैं.
अचानक फतहसागर पर लोगों के बीच पहुंचे सीएम गहलोत, सेल्फी लेने की मची होड़ - सीए अशोक गहलोत पहुंचे फतेहसागर
मुख्यमंत्री गहलोत अपने सुरक्षा घेरे से बाहर फतहसागर पर जनता से सहज होकर मिले. कई युवाओं ने उनके साथ सेल्फी ली, तो उन्होंने सबसे साथ फोटो क्लिक करवायी.
सेल्फी लेने की मची होड़
मुख्यमंत्री गहलोत अपने सुरक्षा घेरे से बाहर फतहसागर पर जनता से सहज होकर मिले. कई युवाओं ने उनके साथ सेल्फी ली, तो उन्होंने सबसे साथ फोटो क्लिक करवायी. बता दें कि सोमवार को उदयपुर के कोटड़ा में जनसभा करने के बाद शाम को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की मीटिग ली थी. मुख्यमंत्री गहलोत को झीलों की नगरी में फतहसागर से खासा लगाव है. ऐसे में वे रात को फतहसागर आ गए, उनके साथ प्रत्याशी रघुवीर सिंह मीणा भी थे.