डूंगरपुर.जिले में शुक्रवार को दिनभर गर्मी व उमस के बाद शाम के समय मौसम में बदलाव देखने को मिला. जहां तेज हवाओं के साथ बारिश का दौर शुरू हो गया है. जिसके बाद यहां का मौसम सुहावना हो गया है. वहीं बारिश से रहवासियों को दिनभर की गर्मी व उमस से राहत मिली है. डूंगरपुर जिले में पिछले कुछ समय से बारिश न होने से लोग काफी चिंतित थे.
जिसके बाद शुक्रवार को भी सुबह के समय आसमान में बादल छाए रहे और हल्की रिमझिम बारिश हुई. जिससे सड़के और गलियां भिंगी हुई नजर आई. जिले में हल्की बारिश होने के बाद दिन चढते ही आसमान बिल्कुल साफ हो गया था.
इसके बाद तेज गर्मी के साथ ही उमस का असर भी बढ़ गया था. जिससे आमजन को गर्मी और उमस से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. जिसके बाद शाम होते-होते एक बार फिर मौसम का मिजाज बदला और बारिश का दौर शुरू हो गया. जिससे लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली.
पढ़ें:CM गहलोत के आरोपों पर पायलट खेमे के विधायकों की दो टूक, बोले- हमें किसी ने नहीं बनाया बंधक
करीब आधे घंटे तक मामूली बारिश के बाद बारिश का दौर थम गया, लेकिन आसमान में बादल छाए रहे. जिले में बारिश न होने के कारण किसान भी लंबे समय से चिंतित हैं. किसानों ने खेतों में अपनी फसलों की बुवाई कर दी है. लेकिन अच्छी बारिश नहीं होने से फसलें सूखने के कगार पर हैं. जिसके बाद बारिश को लेकर जिलेभर में लोग इंद्र देवता को रिझाने के लिए अनुष्ठान कर रहे हैं.