चूरू.जिला रोजगार कार्यालय के नई सरकार बनने के बाद शुक्रवार को पहले रोजगार मेले का आयोजन हुआ है. पिछली सरकार में हर महीने की 11 तारीख को इस मेले का आयोजन होता था.
शुक्रवार को लिमिटेड कम्पनियों के आए प्रतिनिधियों को 50 आईटीआई और 12 वीं पास 50 छात्रों की जरूरत थी. जिसमें इंटरव्यू में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को कंपनी की ओर से 12 हजार रुपए महीना तनख्वाह का करार था.
रोजगार मेले में आए युवाओं के लिए यह मेला इसलिए भी खास रहा क्योंकि यहां कम्पनी ने इन युवाओं को सीधे भर्ती किया है. जबकि हर बार मेले में ठेकेदारों के जरिए युवाओं को कम्पनी में रखा जाता है. रोजगार के लिए आए इन युवाओं के लिए फायदे की बात यह रही कि ठेकेदार के जरिए लगने पर इन्हें पगार कटकर मिलती थी जबकि डायरेक्ट प्लेसमेंट होने पर इन्हें पूरी पगार सीधी मिलेगी. इस बार रोजगार मेले में किसी की भी मध्यस्थता नहीं रही.
चूरू में रोजगार मेले का आयोजन रोजगार कार्यालय के कर्मचारी ने बताया कि नई सरकार की मेले को लेकर अभी गाइडलाइन नहीं आयी है. संभवतया अगले महीने तक आ सकती है जो तीन महिनों में एक बार हो सकती है. इस तरह के रोजगार मेलों के आयोजन के जरिए बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान होते हैं.