जयपुर.पिछली वसुंधरा राजे सरकार के कार्यकाल के दौरान स्कूली छात्राओं को दी जाने वाली साइकिल का कलर भगवा से वापस काला करने संबंधी शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा के बयान पर सियासत गरमा गई है. भाजपा नेताओं ने डोटासरा के इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. ट
पूर्व शिक्षा मंत्री और भाजपा के मौजूदा विधायक कालीचरण सराफ ने तो यहां तक कह दिया कि कांग्रेस का बस चले तो वह तिरंगे में शामिल भगवा कलर यानी केसरिया रंग को भी हटा दे. तो वहीं पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि कांग्रेस शायद लोकसभा चुनाव में अपनी हार का मातम मनाना चाहती है. यहीं कारण है कि वह साइकिल के केसरिया रंग के बजाय काला रंग करने जा रही है.
पूर्व शिक्षा मंत्री का शिक्षा मंत्री पर जोरदार हमला
पूर्व शिक्षा मंत्री कालीचरण सराफ के अनुसार केसरिया रंग किसी धर्म या पार्टी का रंग नहीं है. बल्कि यह रंग तो बलिदान का प्रतीक है. लेकिन, कांग्रेस मुस्लिम तुष्टिकरण की नीति के कारण पता नहीं यह रंग साइकिलों से हटाकर क्या मैसेज देना चाहती है. कालीचरण सराफ ने शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा के इस बयान को उनका मानसिक दिवालियापन करार दिया.
कांग्रेस का बस चले तो तिरंगे से भी भगवा कलर हटा दे: भाजपा पूर्व कैबिनेट मंत्री अरुण चतुर्वेदी का बयान
वहीं पूर्व कैबिनेट मंत्री अरुण चतुर्वेदी के अनुसार कांग्रेस को केसरिया रंग से बैर है. यहीं कारण है कि गहलोत सरकार के मंत्री ने केसरिया रंग को हटाने के लिए फरमान जारी कर रहे हैं. चतुर्वेदी के अनुसार हाल ही में कांग्रेस लोकसभा चुनाव हारी है और इसी का मातम मनाने के लिए अब शिक्षा मंत्री साइकिल्स का कलर केसरिया के बजाय काला रंग करवा रहे हैं.
भाजपा नेता की मुख्यमंत्री गहलोत को नसीहत
चतुर्वेदी ने इस दौरान प्रदेश की गहलोत सरकार को ऐसे विवादों से बचकर अपने मूल काम, आम जनता की सेवा में जुटने की नसीहत भी दी. गौरतलब है कि शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा ने हाल ही में यह बयान दिया है कि पिछली सरकार के दौरान छात्राओं को वितरित की जाने वाली साइकिल का कलर अब भगवा नहीं होगा. बल्कि पूर्व की तरह काले रंग की साइकिल ही बच्चों को सरकार की ओर से वितरित की जाएगी. जिस पर भाजपा ने ना केवल आपत्ति दर्ज की बल्कि शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा पर जुबानी हमले भी शुरू कर दिए हैं.