जयपुर.इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) राजस्थान की 26वीं कॉन्फ्रेंस और ऑल राजस्थान इन सर्विस डॉक्टर एसोसिएशन (ARISDA) की पहली कॉन्फ्रेंस राज मेडिकॉन 2019, 29 जून से आयोजित की जाएगी. ये कॉन्फ्रेंस दो दिन चलेगी. कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन भारत रत्न प्राप्त पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी करेंगे. इस कॉन्फ्रेंस में पूरे देश से करीब 5000 से अधिक डॉक्टर भाग लेंगे. इस सम्मेलन की मुख्य विचारधारा डॉक्टर हील थाइसेल्फ ( doctor heal thyself) रखा गया है और इसमें डॉक्टरों की शारीरिक, मानसिक, सामाजिक, आध्यात्मिक, वित्तीय, व्यवसायिक, पारिवारिक सभी समस्या पर विचार किया जाएगा, ताकि डॉक्टर सही रहकर मरीजो का सर्वोत्तम उपचार कर सकें.
इस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा भी भाग लेंगे. कॉन्फ्रेंस में वर्तमान में विभिन्न चुनौतियों जैसे नवीनतम अधिनियम, नई तकनीक, बदलते सामाजिक वातावरण, सक्रिय मीडिया आदि विषयों पर चर्चा की जाएगी, ताकि चिकित्सकों के हितों की सुरक्षा कर सकें.
आत्मा परिवर्तन सम्मेलन में यह लोग होंगे शामिल-
बिरला ऑडिटोरियम में 29 और 30 जून को चलने वाली होने वाले इस आत्मा परिवर्तन सम्मेलन में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा के अलावा पदम भूषण एवं ओलंपिक बॉक्सर मैरीकॉम, लोकसभा सांसद एवं अभिनेत्री हेमा मालिनी, लोकसभा सांसद और प्रख्यात विधि विशेषज्ञ सुब्रमण्यम स्वामी, लेखक चेतन भगत , आध्यात्मिक गुरु ज्ञानवत्सल आदि शिरकत करेंगे. ये अपना उद्बबोदन भी देंगे. इनके अलावा डॉ. अशोक पनगड़िया, डॉ. स्वर्णकर, डॉ. राजेंद्र शर्मा, डॉ. आर वी अशोकन सहित अनेक राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के चिकित्सक भी भाग लेंगे.