राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / briefs

नागौर: विवाहिता की हत्या के आरोप में ससुर और देवर गिरफ्तार, कोर्ट ने न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के दिए आदेश - नागौर क्राइम न्यूज

नागौर में विवाहिता की हत्या के आरोप में ससुर और देवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. न्यायालय में पेशी के बाद आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए गए हैं.

Nagaur news, accused arrested
विवाहिता की हत्या के आरोप में ससुर और देवर गिरफ्तार

By

Published : Mar 25, 2021, 9:24 PM IST

नागौर. कोतवाली थाना इलाके के दीप कॉलोनी में विवाहिता की मौत मामले में ससुर और देवर को गिरप्तार करके पुलिस ने न्यायालय में पेश करके न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए हैं. असावरी गांव के रहने वाले मृतका के भाई ने रिपोर्ट दर्ज में हत्या और सबूत मिटाने का ससुर और देवर पर मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने पुछताछ के बाद ससुर हरिराम और देवर हुकमाराम को गिरप्तार कर लिया है.

रिपोर्ट के अनुसार दोनों आरोपियों ने निरमा का गला दबाकर हत्या कर दी थी. दर्ज रिपोर्ट में उसकी बहन निरमा की शादी 2008 को जनाना के निवासी पुन्नाराम के साथ हुआ था. वहीं शादी के बाद से ही उसकी बहन को आए दिन मारपीट और प्रताड़ित करते रहते थे. नागौर के दीप कॉलोनी मे ससुर और देवर के साथ रहती थी. पति हैदराबाद में मजदूरी करता है.

यह भी पढ़ें-कोटा के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब सत्ता दल ने विपक्ष की राय ली: शांति धारीवाल

वहीं पीहर पक्ष को बिना सूचना दिए चुपचाप शव को दाह संस्कार के लिए जनाना गांव लेकर ससुर और देवर लेकर पहुंच गए. इसकी सूचना मिलने पर मृतका के परिजन भी पहूंचे, परिजन ने इसकी सूचना पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details