चित्तौड़गढ़.नारकोटिक्स विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए गांधीनगर क्षेत्र से अफीम की तस्करी करते हुए एक आरोपी को पकड़ा है. साथ ही पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 620 ग्राम अफीम भी जब्त की है. अफीम की अनुमानित कीमत 70 हजार रुपए बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपी उदयपुर में नौकरी छोड़ने के बाद अफीम खरीद कर दोगुना भाव में बेचने जा रहा था. इस बीच पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर नारकोटिक्स विभाग कोटा के आयुक्त विकास जोशी के आदेश पर चित्तौड़गढ़ नारकोटिक्स निवारक दल अधीक्षक एसके पाठक के नेतृत्व में निरीक्षक एसके मिश्रा और केके मोहर, सब इंस्पेक्टर केवल सिंह, हवलदार समरथ गणावा, हवलदार मोहम्मद सलीम, वाहन चालक विष्णुदत्त की टीम ने अफीम तस्करी के खिलाफ कार्रवाई की. दल ने छत्रपति शिवाजी शिवाजी सर्किल, घटियावली रोड, गांधीनगर में बाइक में अफीम ले जाते एक तस्कर को रोक कर तलाशी ली तो सीट के नीचे एक पॉलीथिन का पैकेट मिला, जिसमें 620 ग्राम अफीम पाई गई.