राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / briefs

ठेके पर जाकर बोला मैं थानेदार हूं...धमकाते हुए कहा बोतल पैक कर दो, सेल्समैन के शक हुआ तो खुली पोल - चौमूं क्राइम न्यूज

चौमूं में पुलिस के नाम से शराब मांगने (asking for liquor in the name of police) पर एक व्यक्ति पुलिस के हत्थे चढ़ गया. शराब ठेके (liquor contracts) के सेल्समैन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

accused arrested, police, chomu
आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

By

Published : Jun 12, 2021, 2:24 PM IST

चौमूं (जयपुर).इलाके के शराब के ठेके पर पुलिस के नाम पर शराब मांगने (asking for liquor in the name of police) वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस आरोपी से एक कार भी जब्त (car seized) की है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

पकड़े गए आरोपी का नाम जैतपुरा निवासी विक्की मीणा बताया जा रहा है. आरोपी पिछले कई दिनों से चौमूं इलाके के शराब ठेकों पर पुलिस के नाम पर शराब की बोतलें ले जा रहा था. कल शाम को भी जेतपुरा स्थित एक शराब ठेके पर जाकर आरोपी ने सेल्समैन को पुलिस का डर दिखाकर शराब की बोतल मांगी.

यह भी पढ़ें-राजस्थान में 10 RAS अफसरों का तबादला, पांच को APO किया गया

आरोपी ने पुलिस अधिकारी का नाम बता कर शराब की बोतल लेनी चाही, लेकिन सेल्समैन को आरोपी पर संदेह हो गया, तो सेल्समैन ने चौमू पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी विक्की मीणा को मौके से गिरफ्तार कर लिया. साथ ही आरोपी कब्जे से बोलेरो कार भी जब्त की गई है. फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details