चौमूं (जयपुर).इलाके के शराब के ठेके पर पुलिस के नाम पर शराब मांगने (asking for liquor in the name of police) वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस आरोपी से एक कार भी जब्त (car seized) की है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
पकड़े गए आरोपी का नाम जैतपुरा निवासी विक्की मीणा बताया जा रहा है. आरोपी पिछले कई दिनों से चौमूं इलाके के शराब ठेकों पर पुलिस के नाम पर शराब की बोतलें ले जा रहा था. कल शाम को भी जेतपुरा स्थित एक शराब ठेके पर जाकर आरोपी ने सेल्समैन को पुलिस का डर दिखाकर शराब की बोतल मांगी.