जयपुर.आमेर में एक हाथी महावत के सुसाइड करने का मामला सामने आया है. मृतक हाथी महावत आमेर के हाड़ीपुरा निवासी शाकिर खान बताया जा रहा है. महावत ने फंदे से झूलकर अपनी जान दे दी है.
जयपुर: आमेर में हाथी महावत ने की आत्महत्या - मौत
आमेर में एक हाथी महावत के सुसाइड करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक हाथी महावत कई सालों से शारीरिक बीमारी से पीड़ित था. जिसके चलते गुरुवार को उसने आत्महत्या की है. वहीं परिजनों ने पहले तो शव का पोस्टमार्टम कराने से भी इंकार कर दिया, लेकिन पुलिस ने परिजनों को से समझाइश को तो वे सहमत हुए. बताया जा रहा है कि चुपचाप परिजन शव को कब्रिस्तान लेकर जाने की तैयारी में थे, लेकिन इसकी भनक पुलिस को लग गई.
जिसके बाद मौके पर पहुंची आमेर थाना पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और शव को कब्जे में लेकर आमेर के सीएससी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. महावत के सुसाइड करने का कारण शारीरिक पीड़ा बताई जा रही है. वहीं परिजनों के अनुसार मृतक शाकिर के एक बेटी है. वह आमेर महल में पर्यटकों की हाथी सवारी करवाने का काम करता था. शाकिर कई सालों से किसी बीमारी से ग्रस्त था. जिससे उसकी मौत हो गई है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. जिसके बाद घटना की जांच की जा रही है.