झालावाड़. पुलिस ने अवैध जुआ के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया है. जिले की घाटोली थाना पुलिस (police) ने जुआ खेलते (gambling) हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपियों के कब्जे के पास से कुल 31 हजार 490 रुपए नगद और जुआ सामग्री भी जब्त की है.
झालावाड़ की जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग सिद्धू ने बताया कि अवैध कार्यों और अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश यादव के निर्देशन में और अकलेरा पुलिस उपाधीक्षक देवेंद्र सिंह राजावत के निकटतम सुपरविजन में और घाटोली थाना अधिकारी अजीत सिंह के नेतृत्व में 2 विशेष टीमों का गठन किया गया है.