राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / briefs

सीकर में बैंक लूटने की योजना पुलिस ने की विफल...'बंदूक गैंग' के 10 बदमाश गिरफ्तार - बदूंक गैंग के 10 बदमाश गिरफ्तार

सीकर पुलिस ने बड़ी वारदात से पहले ही 10 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. गिरफ्तार बदमाश बैंक में डकैती की योजना बना रहे थे. पुलिस ने इनके पास से दो पिस्टल में मैगजीन और 11 जिंदा कारतूस बरामद किए.

सीकर में बैंक लूट की योजना पुलिस ने की विफल

By

Published : Jun 10, 2019, 10:13 PM IST

सीकर.इलाके के रामगढ़ शेखावाटी कस्बे में पुलिस ने बैंक डकैती की योजना बनाते बंदूक गैंग के 10 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इस गैंग ने मुन्ना तलवार गैंग से रंजिश होने के कारण आपसी गैंगवार के चलते कई एक दूसरे पर कई जानलेवा हमले किए हैं.

पुलिस ने बैंक लूट की योजना की विफल
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रामगढ़ थाना अधिकारी हिम्मतसिंह को सूचना मिली कि कस्बे के राज पैलेस होटल के एक कमरे में कुछ बदमाश रुके हुए हैं. जिनके पास हथियार हैं. इसपर रामगढ़ थाना अधिकारी हिम्मत सिंह ने फतेहपुर सदर थाना अधिकारी आलोक पूनिया के साथ मिलकर होटल को चारों तरफ से घेर लिया.

बदमाशों के कमरे के पास ही बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक रामगढ़ शेखावाटी की ब्रांच है. जो बदमाशों के कमरे से 5 फीट की दूरी पर स्थित है. रामगढ़ और फतेहपुर थाना अधिकारी ने दरवाजे के कान लगाकर अंदर की बात सुनी तो अंदर कई व्यक्तियों की बात सुनाई दे रही थी और वह लोग आपस में पास वाली बैंक शाखा को हथियार के बल पर लूटने की योजना बना रहे थे.

सीकर में बैंक लूट की योजना पुलिस ने की विफल

दो पिस्टल में मैगजीन और 11 जिंदा कारतूस बरामद
थानाधिकारी ने दरवाजे के धक्का देकर खोलकर हथियार सहित अंदर प्रवेश किया, तो कमरे में दो पिस्टल में मैगजीन, 11 जिंदा कारतूस और दो सरियों सहित 10 बदमाश अंदर बैठे थे. पुलिस ने बताया कि उपरोक्त बदमाशों ने 8 जून को संजय सर्किल जयपुर के अंतर्गत हाजी कॉलोनी में एक व्यक्ति के घर पर फायरिंग की थी. इससे दो-तीन दिन पूर्व सुभाष चौक जयपुर थाना अंतर्गत एक व्यक्ति का अपहरण कर उसके हाथ पैर तोड़ कर पटक देने में भी उपरोक्त बदमाश मुलजिम है. इसके अलावा गिरफ्तार बदमाशों के अपराधिक रिकॉर्ड होने की भी जानकारी पुलिस को मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details