Urban Body Election 2022: तीन महानगरों के महापौर उम्मीदवारों के नाम को लेकर वीडी का बयान, कहा- बीजेपी में कोई अंतर्कलह नहीं
भोपाल। बीजेपी में अभी भी 3 महापौर के नामों पर सहमति नहीं बन पाई है. कांग्रेस इस पर पार्टी गुटबाजी और अंतर्कलह का आरोप लगाया है. जिसका बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने जबाव दिया है. (BJP) उनका कहना है कि, हमारे यहां कोई अंतर्कलह नहीं है. कोई भी फैसला सभी की सहमति से होता है. भोपाल से महापौर प्रत्याशी घोषित हुईं मालती राय की मानें तो बीजेपी में एक व्यक्ति का फैसला नहीं होता बल्कि, संगठन का सामूहिक फैसला होता है. उसे कार्यकर्ता स्वीकार करते हैं.