Indore Gaurav Diwas: 'सिंगर' बने सीएम शिवराज और कैलाश विजयवर्गीय, गाया ऐसा गाना की झूम उठे श्रोता...बजने लगी तालियां - एमपी हिंदी न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। गौरव दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कैलाश विजयवर्गीय एक साथ गाना गाते हुए नजर आए. नेहरू स्टेडियम में शहर के गौरव दिवस को लेकर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान पार्श्व गायिका श्रेया घोषाल और मनोज मुंतशिर की भव्य प्रस्तुति हुई. इस दौरान श्रेया घोषाल ने मंच पर मुख्यमंत्री से अपनी आवाज में गाने का आह्वान किया. इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कैलाश विजयवर्गीय को भी मंच पर बुला लिया, और दोनों ने 'नदिया चले, चले रे धारा... चंदा चले, चले रे तारा... गाने को एक साथ गया. दोनों दिग्गज नेताओं को एक मंच पर गाते हुए देखकर मौजूद श्रोता भी खासे उत्साहित नजर आए. इस मौके पर सीएम शिवराज ने कई घोषणाऐ भी कीं. उन्होंने कहा इंदौर में अहिल्याबाई का भव्य स्मारक बनाने के लिए एक ट्रस्ट की स्थापना होगी जिसकी अध्यक्ष पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन होंगी. (Indore pride day function) (CM Shivraj and Kailash Vijayvargiya sang song)