दीपावली आते ही सक्रिय हुए तांत्रिक, श्मशान घाट में शुरू की साधना
उज्जैन। दीपावली का त्योहार नजदीक आते ही तंत्र- मंत्र करने वाले तांत्रिक भी सक्रिय हो गए हैं. शहर के श्मशान घाट में बाबा बमबम नाथ कई सालों से साधना कर रहे हैं, उन्होंने बताया कि दीपावली से पहले उल्लू की डिमांड काफी बढ़ जाती है. हालांकि उज्जैन के श्मशान घाट में उल्लू की बलि नहीं दी जाती है.