डंपर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने ओवरलोड ट्रकों को परड़कर किया प्रशासन के हवाले
ग्वालियर। ट्रक और डंपर एसोसिएशन के अध्यक्ष विवेक दुबे को बीते दिन क्रशर संचालक से धमकी मिलने के बाद, ट्रांसपोर्ट संचालक और क्रशर मालिक आमने -सामने आ गए हैं. हालांकि इस मामलें में समझौता हो चुका है, लेकिन ट्रक और डंपर एसोसिएशन के पदाधिकारी सड़क पर उतरकर ओवरलोड वाहन और बिना रॉयल्टी वाले ट्रकों को पकड़कर शासन के हवाले करने का फैसला किया है. इसी क्रम में बीती रात एसोसिएशन के सदस्यों ने शहर के टोल नाकों पर चेकिंग कर ओवरलोड ट्रकों को पकड़ा और उन्हें प्रशासन के हवाले कर दिया.