दिव्यांग ने उठाया गांव को सुरक्षित रखने का जिम्मा
रीवा। शहर से लगभग 90 किलोमीटर दूर एक ऐसा गांव है, जहां लोग कोरोना संक्रमण के प्रति बेहद जागरूक और सजग हैं. मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे त्योंथर तहसील अंतर्गत चन्द्रपुर गांव में लोग कोरोना को मात दे रहे हैं. बॉर्डर पर बैरियर लगाकर समूचे ग्रामवासियों को संक्रमण से बचाने का जिम्मा उठा रहे हैं. इसके साथ ही ग्रामीणों ने बेवजह गांव में प्रवेश करने वाले लोगों पर भी प्रतिबंध लगा दिया हैं. इस मुहिम से एक दिव्यांग भी जुड़ा हुआ हैं.