नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
सिंगरौली। प्रदेश में नागरिकता संशोधन कानून लागू कराने के लिए सिंगरौली में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र गोयल के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया. साथ ही राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा. इस मौके पर मुख्य वक्ता वीरेन्द्र गोयल गिरीश द्विवेदी सहित तमाम वक्ताओं ने केंद्र सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हुए हर धर्म के सम्मान एवं सुरक्षा संरक्षण की बात कही है.