बैंक कर्मचरियों ने निकाला कैंडल मार्च, केंद्र सरकार के खिलाफ की नारेबाजी
खंडवा में यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आह्वान पर अपनी मांगों को लेकर सभी बैंक कर्मचरियों ने कैंडल मार्च निकाला. पंजाब नेशनल बैंक की नगर निगम शाखा के पास कर्मचारी केंडल लेकर निकले. मुख्य मार्ग से निकला केंडल मार्च का समापन केवलराम चौराहे पर हुआ. इस दौरना केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. कर्मचारियों का कहना है कि जन विरोधी नियमों को सरकार वापस ले नहीं तो हम अपनी हड़ताल को अनिश्चित काल के लिए कर देंगे.