राह चलते व्यक्ति को आया हार्ट अटैक, चंद सेकेंड में पुलिस वाली बेटी से ऐसे बचाई जान, VIDEO
ग्वालियर। इन दिनों हार्ट अटैक के मामले आम हो गए हैं, कभी किसी को जिम करते वक्त , तो कभी राह चलते चलते या डांस करते हुए भी लोग हार्ट अटैक का शिकार हो रहे हैं. ताजा मामला ग्वालियर से सामने आया है, जहां एक महिला पुलिसकर्मी ने अपनी सूझबूझ से एक व्यक्ति की जान बचा ली. सड़क पर चलने के दौरान एक व्यक्ति को हार्ट अटैक आ गया, जिसके बाद एक महिला पुलिसकर्मी ने अपनी सूझबूझ से उसकी जान बचाई(Gwalior female police give cpr treatment). यातायात संभालने के लिए ड्यूटी पर तैनात एक लेडी सब इंस्पेक्टर सोनम पाराशर ने एक राहगीर की जान बचाने के लिए उसे तब तक सीपीआर दिया, जब तक उसकी सांसें वापस नहीं लौट आई. व्यक्ति की जैसे ही सांस वापस आई पुलिसकर्मी ने उसे तुरंत ले जाकर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है. इस वीडियो को बीजेपी ने ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा कि, पुलिस वाली इस बेटी को सलाम. महिला पुलिसकर्मी की इस कार्य की हर जगह प्रशंसा हो रही है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST