मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना कर्फ्यू में चल रहा था ब्यूटी पार्लर, पुलिस ने मारा छापा

एमपी के विदिशा में कोरोना कर्फ्यू के बावजूद ब्यूटी पार्लर चल रहे हैं ऐसे में मंगलवार को पुलिस ने छापेमारी की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने ब्यूटी पार्लर संचालिका को गिरफ्तार कर लिया है.

beauty parlor
ब्यूटी पार्लर

By

Published : Apr 27, 2021, 7:32 PM IST

विदिशा। गंजबासौदा में बरेट रोड पर सिटी पुलिस ने एक ब्यूटी पार्लर पर छापा मारा. इस दौरान पुलिस को ब्यूटी पार्लर में आठ महिलाएं मिलीं. संचालिका शटर बंद कर ब्यूटी पार्लर चला रही थी. शटर के अंदर संचालिका के अलावा छह महिलाएं थीं, जो तैयार होने के लिए आई थीं. जबकि चार महिलाएं मेहंदी लगवाने के लिए आई हुई थीं.

पुलिस ने ब्यूटी पार्लर संचालिका को गिरफ्तार कर लिया है.

शादी के चलते ब्यूटी पार्लर जा रहीं महिलाएं
ब्यूटी पार्लर संचालिका के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. विवाह के कारण महिलाएं फेशियल कराने, तैयार होने और मेहंदी लगवाने के लिए ब्यूटी पार्लर पहुंच रही हैं. ऐसे स्थानों पर बचने के लिए उपाय न होने के कारण संक्रमण फैलने का खतरा रहता है. इसी के चलते जिले में संक्रमण की रफ्तार भी बढ़ती जा रही है.

संकट वाली पढ़ाईः जानलेवा पाठशाला में नौनिहालों को दी जा रही शिक्षा!

एडिशनल एसपी संजय साहू का कहना है कि सूचना मिली थी कि ब्यूटी पार्लर की महिला द्वारा कुछ महिलाओं को बुलाकर फेशियल वगैरह किया जा रहा है. सूचना मिलने पर एसआई सहित एक टीम बनाकर भेजा गयी. ब्यूटी पार्लर में आठ महिलाएं मिलीं. ब्यूटी पार्लर चालू था, जिसके चलते आपदा प्रबंधन अधिनियम और विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है और ब्यूटी पार्लर संचालिका को गिरफ्तार किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details