मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बर्बाद फसलों की भरपाई करे सरकार, ड्रग्स के अवैध कारोबार पर लगे रोकः शिवराज सिंह

गंजबासौदा में किसानों की समस्याओं और शहर में बढ़ रहे ड्रग्स के कारोबार के  खिलाफ पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भाजपा विधायक और क्षेत्रीय सांसद के साथ मिलकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.

शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

By

Published : Sep 1, 2019, 11:40 PM IST

विदिशा। गंजबासौदा में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भाजपा विधायक और क्षेत्रीय सांसद के साथ मिलकर किसानों की समस्याओं और शहर में बढ़ रहे ड्रग्स के कारोबार को लेकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.
ज्ञापन में पूर्व सीएम ने बारिश में बर्बाद हुई फसलों पर बोनस राशि शीघ्र घोषित करने और फसल पर व्यय हुई राशि के सभी कर्ज माफ करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि जिले में प्राकृतिक आपदा से सोयाबीन, उड़द, मूंग, मक्का व मूंगफली की फसलें नष्ट हो गई हैं, जिससे किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
साथ ही गंजबासौदा क्षेत्र में अवैध शराब, स्मैक, ब्राउन शुगर और अन्य प्रकार के ड्रग्स के अवैध कारोबार पर रोक लगाने की मांग भी की है. शिवराज सिंह ने कहा कि ड्रग्स का कारोबार अवैध रूप से पनप रहा है, जिससे शहर की शांति भंग हो रही है और युवाओं का भविष्य बर्बाद हो रहा है. कार्रवाई नहीं होने पर उन्होंने आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details