विदिशा।12वीं के परीक्षा परिणाम जारी हो गए हैं. विदिशा जिले के गंजबासौदा में रहने वाले छात्र देव अहिरवार ने प्रदेश की मेरिट सूची में आठवां स्थान हासिल किया है. खास बात ये है कि, देव के पिता कबाड़ी का काम करते हैं. जहां आर्थिक तंगी में बगैर कोचिंग के ही उन्होंने ये मुकाम हासिल किया है.
कबाड़ी पिता के बेटे ने मेरिट लिस्ट में हासिल किया आठवां स्थान
विदिशा जिले में गंजबासौदा के छात्र देव अहिरवार ने 12वीं कक्षा में कार्मस सब्जेक्ट से प्रदेशभर में आठवां स्थान हासिल किया है. उन्होंने ये मुकाम बगैर कोचिंग किए पाया है.
देव अहिरवार ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि, उनके परिवार में चार भाई- बहन हैं और उनके पिता कबाड़ी का काम करके परिवार का जीवन यापन करते हैं, लेकिन उन्होंने अपनी मेहनत में कोई कमी नहीं छोड़ी. वे दिन में स्कूल के बाद 4 से 6 घंटे पढ़ाई करते थे. देव ने कहा कि, वो भविष्य में सिविल सर्विसेज की तैयारी करेंगे. उनका सपना एक अफसर के तौर पर देश की सेवा करने का है.
प्रदेश की मेरिट सूची में स्थान हासिल करने वाले देव गंजबासौदा के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में अध्ययनरत हैं. देव की इस सफलता पर स्कूल के शिक्षकों ने भी उन्हें बधाई दी है. शिक्षकों ने देव को मिठाई खिलाकर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं.