मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल रेंज के उप महानिरीक्षक ने ली पुलिस अधिकारियों की बैठक, दिए जरूरी निर्देश

भोपाल रेंज के उप महानिरीक्षक ने विदिशा पहुंचकर पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने प्रेस वार्ता के दौरान नए हाईटेक एप्लिकेशन को भी लॉन्च किया और अधिकारियों को कई जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए.

Bhopal Range Deputy Inspector reached vidisha
भोपाल रेंज के उप महानिरीक्षक पहुंचे विदिशा

By

Published : Jun 19, 2020, 2:11 AM IST

विदिशा। भोपाल रेंज के उप महानिरीक्षक आशीष कटारिया आज विदिशा पहुंचे, जहां उन्होंने पुलिस अधिकारियों की बैठक ली. बैठक के दौरान उन्होंने कई निर्णय भी लिए, वहीं प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान अपराधों में कमी देखने को मिली थी, क्योंकि अपराध करने वाले घरों में कैद थे और किसी भी तरह का क्राइम देखने को नहीं मिला रहा था. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान पुलिस की छवि भी लोगों के सामने सुधरी है, आगे भी यही कोशिश की जाएगी ये छवि बरकरार रहे.

भोपाल रेंज के उप महानिरीक्षक ने ली पुलिस अधिकारियों की बैठक

इसके साथ ही उप महानिरीक्षक ने कहा कि पुलिस लगातार यह प्रयास कर रही है कि प्रदेश में कम से कम क्राइम हो. उन्होंने बताया कि क्राइम रोकने के लिए पुलिस ने नए हाईटेक एप्लिकेशन भी लॉन्च की हैं, जिसके जरिए चोरी की गाड़ी का आसानी से पता लगाया जा सकता है.

आशीष कटारिया ने कहा कि एपलीकेशन के जरिए जिस जगह से गाड़ी चोरी हुई है उस जगह को भी आसानी से ट्रेस किया जाएगा. अगर भोपाल से वाहन चोरी का निकलता है तो उसका मेसेज भोपाल रेंज में आसानी से मिल पाएगा. उन्होंने बताया कि इस एप से चोरी की घटनाओं में लगाम कसी जा सकेगी. चोरी के वाहनों को ढूंढने में काफी समय लगता था, लेकिन अब उस समय की बचत भी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details