उमरिया।बीजेपी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष भगत सिंह कुशवाह एक दिवसीय दौरे पर उमरिया पहुंचे, जहां उनका बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में करीब 52 फीसदी पिछड़ा मोर्चा की आबादी है. ऐसे में बीजेपी पिछड़ा मोर्चा का दायित्व समाज के प्रति और भी बढ़ जाता है.
'देश के एक बड़े वर्ग का शोषण कांग्रेस ने किया था'
उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस के शासन काल में देश के एक बड़े वर्ग का शोषण और उनका दमन सरकार ने किया था, लेकिन जब से देश की कमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संभाली है तब से पिछड़ा वर्ग के उत्थान के लिए कई नीतिगत निर्णय हुए हैं. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अभूतपूर्व प्रयासों से पिछड़े वर्ग को प्रदेश में एक नई पहचान मिली है.
बीजेपी पिछड़ा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष भगत सिंह कुशवाह तीरा कामत को मिली नई जिंदगी, मासूम को लगा 16 करोड़ का इंजेक्शन
बता दें कि बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने जनवरी 2021 में प्रदेश में 7 मोर्चों के प्रदेशअध्यक्ष की घोषणा की थी, जिसमें भगत सिंह कुशवाह को दूसरी बार पिछड़ा मोर्चे की कमान दी गई है.