उज्जैन। उज्जैन में लगातार कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ती जा रही है. जिससे लोगों में कोरोना को लेकर डर बढ़ गया है. इसी के चलते कलेक्टर आशीष सिंह आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में पहुंचे. इस दौरान कलेक्टर ने लोगों के मन से डर भगाने के लिए खुद पीपीई किट पहनी और मेडिकल कॉलेज के कोरोना पॉजिटिव मरीजों के वार्ड में पंहुच गए. जहां उन्होंने भर्ती 52 पॉजिटिव मरीजों से उनका हालचाल पूछा. इन मरीजों में बच्चे, जवान और बुजुर्ग शामिल हैं.
कलेक्टर आशीष सिंह लोगों के मन से कोरोना के डर को दूर करने के लिए आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज के नोडल अधिकारी एसएस रावत, डॉक्टर अपूर्व निगम, डॉ रशील पूरी के साथ पीपीई किट पहनकर कोरोना पॉजिटिव वार्ड में पहुंचे. जहां कलेक्टर ने पहली बार कोरोना पॉजिटिव वार्ड में मरीजों के साथ करीब एक घंटा समय बिताया.
कलेक्टर ने एक-एक मरीज के बेड के पास जाकर उनसे चर्चा की और दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. इस दौरान कलेक्टर ने कोरोना पॉजिटिव मरीजों से स्वास्थ्य सम्बंधित तकलीफों के बारे में जानकारी ली और मरीजों से कहा कि वे बिल्कुल डरे नहीं जल्द ही इस कोरोना से जंग को जीत जाएंगे और इस लड़ाई में खुद को अकेला नहीं समझें, कलेक्टर, डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ आपके साथ खड़ा है.
वहीं मरीजों से मिलने के बाद जिला कलेक्टर ने कोरोना वार्ड में काम रहे डॉक्टर्स ,चिकित्साकर्मियों, नर्सेज, कंपाउंडर वार्ड बॉय और सफाई कर्मियों से चर्चा की और सभी के काम की सराहना करते हुए उनका हौसला बढ़ाया. कलेक्टर ने कहा कि सभी स्वाथ्यकर्मियों को सावधानी के साथ काम करने की सलाह दी. साथ ही रेजिडेंट डॉक्टर्स और स्टाफ के लोगों को आवश्यक सुरक्षा सामग्री उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया.