मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उज्जैन की घटना के विरोध में उज्जैन, देवास और नीमच में प्रदर्शन, आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग

उज्जैन की घटना में के विरोध में प्रदेश के कई शहरों में विरोध प्रदर्शन किया गया. उज्जैन के अलावा देवास और नीमच के मनासा में भी प्रदर्शन किया गया और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की गई.

By

Published : Aug 25, 2021, 10:33 PM IST

उज्जैन की घटना के विरोध में उज्जैन, देवास और नीमच में प्रदर्शन
उज्जैन की घटना के विरोध में उज्जैन, देवास और नीमच में प्रदर्शन

उज्जैन/देवास/नीमच। उज्जैन में देशविरोधी नारेबाजी के विरोध में प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में विरोध-प्रदर्शन जारी है. बुधवार को उज्जैन, देवास और नीमच में प्रदर्शन किया गया. उज्जैन में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और अन्य संगठनों ने चामुंडा माता चौराहे पर एकत्रित होकर प्रदर्शन किया और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई कर उनके घरों को तोड़ने की मांग की.

उज्जैन में सड़क पर बना दिया पाकिस्तान का झंडा

भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया

इधर उज्जैन में प्रदर्शन को देखते हुए भारी संख्या में पुलिसबल तैनात कर दिया गया था. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने एसडीएम को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा. इस दौरान किसी ने शहर के बेगमबाग जाने वाले रोड पर पाकिस्तान का झंडा बना दिया, ताकि लोग उसपर से अपना वाहन गुजारे.

देवास में किया गया प्रदर्शन

देवास में हुआ विरोध प्रदर्शन

इधर देवास में भी उज्जैन की घटना का विरोध हुआ. देवास में बजरंग दल समेत अन्य संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया. नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की.

मनासा में किया गया प्रदर्शन

देश विरोधी नारेबाजी के मामले में सियासत, उज्जैन एसपी से मिले मुस्लिम समाज के लोग, निष्पक्ष जांच की मांग

नीमच के मनासा में भी किया गया प्रदर्शन

नीमच के मनासा में भी उज्जैन की घटना का विरोध हुआ. उज्जैन वाली घटना के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने वाले युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर कई संगठनों ने थाने का धेराव किया. विरोध कर रहे लोगों ने शहर के जूनासाथ निवासी एक युवक पर शहर की फिजा खराब करने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details