उज्जैन। उज्जैन विकास योजना 2035 को लेकर बृहस्पति भवन में शुक्रवार को जिला स्तरीय समिति ने आपत्तियों और सुझाव की सुनवाई की गई. जो मंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई. बैठक के दौरान पूर्व मंत्री व तत्कालीन उत्तर से विधायक पारस जैन और उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव के बीच तीखी नोकझोंक हो गई. इसका वीडियो भी सामने आया है. दोनों बैठक के बीच एक दूसरे को चुप कराने लगे. इस बीच पारस जैन ने यह तक कह दिया कि "बाद में जनता को जवाब भी देना है मेरी बात तो पूरी हो जाने दो मैं आपके बीच बिल्कुल नहीं बोला हूं."
जनता सब देख रही है: पूर्व मंत्री और मौजूदा मंत्री में नोकझोंक
उज्जैन विकास योजना 2035 को लेकर बृहस्पति भवन में शुक्रवार को जिला स्तरीय समिति ने आपत्तियों और सुझाव की सुनवाई की गई. जो मंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई. बैठक के दौरान पूर्व मंत्री और तत्कालीन उत्तर से विधायक पारस जैन और उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव के बीच तीखी नोकझोंक हो गई. इसका वीडियो भी सामने आया है.
उज्जैन में एक साथ 34 नये मामले, मास्क नहीं पहनने वालों पर कार्रवाई
कुल 463 आपत्ति और सुझाव प्राप्त हुए
सुनवाई के दौरान सर्वाधिक 258 अपत्ति सिंहस्थ भूमि से मुक्त कर आवासी करने के संबंध में प्राप्त हुई है. इसी तहत सिंहस्थ क्षेत्र के लिए भूमि आरक्षित करने के लिए कुल 14 आपत्ति सिंहस्थ क्षेत्र में कृषि से संबंधितव है. निर्माण की अनुमति जारी करने के लिए नवीन प्रस्तावित मार्गो की चौड़ाई कम करने, हटाने और नए मार्ग बनाने के संबंध में 41. दशहरा मैदान को आवासीय सह वाणिज्यक करने के संबंध में 5. शिप्रा नदी तट से 30 मीटर तक अधोसंरचान का विकास तथा 30 मीटर. 200 मीटर तक बाकि उपयोग स्वीकार्य करने के संबंध में 9. त्रिवेणी संगम से तपोभूमि चौराहे तक सर्विस रोड के संबंध में 8. कृषि से आवासीय अथवा मिश्रित लैंडयूज के संबंध में 15. पीएसपी से आवासीय/वाणिज्यक औद्योगिक करने के संबंध में 25. आमोद - प्रमोद से आवासीय वाणिज्यक से आवासीय, पीएसपी मिश्रित करने के लिए 18 आपत्ति और शेष सुझाव प्राप्त हुए.