सिंगरौली। कोरोना वायरस ने महामारी का रुप ले लिया है. जिसके चलते पीएम मोदी ने 21 दिन का लॉकडाउन भी घोषित किया था. वहीं सिंगरौली जिले को भी टोटल लॉकडाउन कर दिया गया है, साथ ही नगर निगम के सफाई कर्मचारी दिन रात मेहनत कर सफाई कर रहे हैं. नगर निगम कमिश्नर ने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सफाई का भी खासा ध्यान रखना जरूरी है.
सिंगरौली : दिन रात सफाई कर रहे निगम के सफाई कर्मचारी
सिंगरौली में पूरी तरह से लॉकडाउन किया गया है. ताकि किसी भी बाहरी इंसान को शहर में आने से रोका जा सके. वहीं नगर निगम के कर्मचारी दिन रात सफाई पर ध्यान दे रहे हैं, ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.
सिंगरौली जिले में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पूरी तरह से सील कर दिया गया है, किसी भी बाहरी इंसान का शहर में आने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. वहीं अगर कोई बाहरी आ रहा है तो उसकी स्कैनिंग की जा रही है. उसके बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है, शहर के सभी चौराहों पर बैरिकेट्स लगाए गए हैं ताकि लोग लॉकडाउन का सख्ती से पालन करें. सिंगरौली में अबतक एक भी कोरोना पॉजिटिव के मरीज नहीं मिले हैं.
जिले में केवल दवा की दुकानें 24 घंटे खोलने के आदेश हैं, राशन की दुकानें केवल 4 घंटे ही खोली जा रही हैं. वहीं जिले में साफ-सफाई का भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है , नगर निगम कमिश्नर का कहना है इस जिले में नगर निगम कर्मचारी साफ सफाई का खास ध्यान दे रहे हैं, कोरोना को हराने के लिए और इससे लड़ने के लिए सफाई का भी ध्यान रखना जरूरी है.