मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

निगम परिषद की बैठक में सामने आया निगम अधिकारियों का गैर जिम्मेदाराना रवैया, जमकर हुआ हंगामा

नगर पालिक निगम के सभागार में परिषद की बैठक में पार्षदों द्वारा निगम के अधिकारियों के गैर जिम्मेदाराना रवैये पर जमकर हंगामा किया.

निगम परिषद की बैठक में सामने आया निगम अधिकारियों का गैर जिम्मेदाराना रवैया

By

Published : Sep 6, 2019, 3:24 AM IST

सिंगरौली। नगर पालिक निगम के सभागार में परिषद की बैठक आयोजित की गई, जिसमे पार्षदों द्वारा किए सवालों पर नगर निगम अधिकारियों ने चुप्पी साध ली. पार्षदों ने सीवरेज निर्माण पेयजल वृहद योजना, सफाई व्यवस्था तथा वार्ड में आए प्रस्तावों पर निगम के अधिकारियों की गैर जिम्मेदाराना रवैये पर जमकर हंगामा किया.

निगम परिषद की बैठक में सामने आया निगम अधिकारियों का गैर जिम्मेदाराना रवैया


दरअसल सिंगरौली के नगर पालिक निगम के सभागार में परिषद की बैठक में पार्षदों द्वारा जोरदार हंगामा किया गया. वहीं पार्षदों का कहना है कि 5 साल बीत जाने के बाद भी नगर निगम द्वारा कोई कार्य नहीं किया गया. नगर पालिक निगम के 45 वार्ड में सीवरेज लाइन बिछाने के लिए ठेकेदार द्वारा खोदे गए गड्ढे और कीचड़ से त्रस्त जनता की आवाज को पार्षदों ने जमकर उठाया. उन्होने कहा कि सीवरेज का काम करने वाली एजेंसी को पहले एसटीपी का निर्माण करवाना चाहिए. बिना एसटीपी निर्माण के पाइप लाइन बिछाने का कोई औचित्य नहीं दिखाई देता है.


वहीं पार्षदों द्वारा निगम के अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि ठेकेदार को पाइपलाइन बिछाने में ज्यादा फायदा दिखाई देता है. इसलिए निगम क्षेत्रों में निर्मित सड़क की खुदाई करके पाइपलाइन बिछड़ने के बाद गड्ढों को भरने की बजाय उसे छोड़ दिया गया, जिससे आए दिन लोग गड्ढे में गिर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details