मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लाटरी के जरिए वार्डों के सीटों का आवंटन, बच्चों ने उठाई पर्चियां

सिंगरौली नगर पालिक निगम में आगामी पार्षदों के चुनावों के लिये आज जिला कलेक्टर के मार्गदर्शन में 45 वार्डों की सीटों का छोटे बच्चों के द्वारा लाटरी के माध्यम से अलग-अलग भागों में आवंटन किया गया. नगर पालिक निगम में कुल 45 वार्ड हैं.

Children picked up slips

By

Published : Jun 12, 2019, 10:49 PM IST

सिंगरौली। नगर पालिक निगम में पार्षदों के चुनाव को लेकर आज जिला कलेक्टर के मार्गदर्शन में 45 वार्डों की सीटों का अलग-अलग भागों में आवंटन किया गया. बच्चों ने लॉटरी की पर्चियां उठाई. आवंटन नगर पालिक निगम आयुक्त शिवेंद्र सिंह और सभी राजनीतिक दलों के पदाधिकारी की मौजूदगी में हुआ.

लाटरी के जरिए वार्डों के सीटों का आवंटन
  • लॉटरी के माध्यम से सीटों का आवंटन किया गया.
  • सिंगरौली नगर पालिक निगम में कुल 45 वार्ड हैं.
  • जिनमें वार्ड क्रमांक 1 और 2 एसटी महिला तथा वार्ड क्रमांक 6, 10,12, एसटी पुरुष के लिये आवंटित हुए.
  • वार्ड क्रमांक 28,33,37 एससी महिला तथा वार्ड क्रमांक 7,20,21 एससी पुरुष के लिये आवंटित हुए हैं.
  • वार्ड क्रमांक 4, 14, 19, 26, 30, 40 ओबीसी महिला व वार्ड क्रमांक 3, 34, 35, 38, 45 ओबीसी पुरुष के लिये आवंटित हुए.
  • वार्ड क्रमांक 5, 8, 13, 15, 22, 23, 25, 27, 29, 31, 41, 44 सामान्य महिला तथा 9, 11, 16, 17, 18, 24, 32, 36, 39, 42, 43 समान पुरुष के लिये आवंटित हुए हैं.
  • महापौर सीट का आरक्षण एक माह में होने की संभावना जताई गयी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details