सीधी। ज़िले में फर्जी तरीके से जालसाजी करने के कई मामले सामने आ रहे हैं. अभी सांसद का फर्जी लेटर पैड तैयार कर ठगी करने का मामला थमा भी नहीं था कि अब एडीएम के नाम से लोगों से फर्जीवाड़ा करने का एक और नया मामला सामने आया है. सीधी में अपर कलेक्टर का फर्जी स्टेनो बनकर वसूली करने के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी बीपीएल सूची में एक शख्स का नाम दर्ज करवाने के लिए उससे वसूली करने पहुंचा था. तभी इस मामले का खुलासा हुआ. पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आरोपी मुकेश द्विवेदी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से पुलिस ने अपर कलेक्टर कार्यालय की फर्जी सील भी बरामद की है.
एडीएम का फर्जी स्टेनो बन करता था वसूली, आरोपी गिरफ्तार, सील भी बरामद
सीधी पुलिस ने अपर कलेक्टर का फर्जी स्टेनो बनकर लोगों से ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी कई लोगों से आवास स्वीकृत करवाने और बीपीएल सूची में नाम दर्ज करवाने का झांसा देकर वसूली कर चुका था. आरोपी के पास से पुलिस ने अपर कलेक्टर की फर्जी सील भी बरामद की है.
बीपीएल लिस्ट में नाम जुड़वाने के बदले लेता था पैसे
आरोपी मुकेश खुद को अपर कलेक्टर हर्षल पंचोली का रीडर बताकर लोगों को फंसाता था. इसी तरह उसने कारपेंटर का काम करने वाले रामकुमार प्रजापति से भी मुलाकात की थी. इस दौरान आरोपी ने फरियादी को पीएम आवास के लिए ढाई लाख रुपए और हैंडपंप के लिए चालीस हज़ार रुपए स्वीकृत होने की जानकारी दी. फरियादी ने बताया कि मुकेश ने उसे कुछ कागजात दिए थे और कहा था कि इन कागज़ों को जनपद कार्यालय में जमा करवाने पर उसका नाम गरीबी रेखा में जुड़ जाएगा, साथ ही उसके खाते में यह राशि भी आ जाएगी. फरियादी ने बताया कि आरोपी मुकेश ने इसके लिए उससे डेढ़ हज़ार रुपए की मांग की थी, जिसमें से तीन सौ रुपए फरियादी आरोपी को दे भी चुका था. आरोपी मुकेश के दिए कागज लेकर जब फरियादी एडीएम ऑफिस पहुंचा तब कागजातों के फर्जी होने का खुलासा हुआ. इसके बाद पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.