मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ससुराल घूमने आए दामाद ने की खुदकुशी की कोशिश, अस्पताल में भर्ती

ससुराल घूमने आए दामाद ने खुदकुशी की कोशिश की. आनन-फानन में गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है.

ससुराल घूमने आए दामाद ने की खुदकुशी की कोशिश

By

Published : Jun 15, 2019, 3:36 PM IST

सीधी। अमीलिया थाना अंतर्गत ससुराल घूमने आए दामाद ने खुदकुशी की कोशिश की. हालांकि घटना के कारण का अब तक पता नहीं चल सका है. आनन-फानन में गंभीर हालत में उसे अस्पताल मे भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है.

ससुराल घूमने आए दामाद ने की खुदकुशी की कोशिश


साहु बस्ती निवासी छोटेई साहू के घर उनका दामाद अशोक साहू घूमने आया हुआ था, इस दौरान उसने फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. घर में मौजूद लोगों ने आनन-फानन में फांसी के फंदे को काटकर डायल हंड्रेड पुलिस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिहावल पहुंचाया.


⦁ युवक की हालत गंभीर
⦁ जिला अस्पताल में किया गया रिफर
⦁ चिकित्सकों द्वारा इलाज जारी
⦁ पुलिस जांच में जुटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details