शिवपुरी।सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के ठकुरपुरा में एक युवक ने बीती रात फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. ठकुरपुरा का रहने वाला मृतक मनीष यादव पुत्र कमल यादव उम्र 28 वर्ष सेंटरिंग का काम करता था. उसने अपने घर मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. सिटी कोतवाली पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है. (Youth hanged in Shivpuri)
ऑनलाइन गेम का शौकीन था मनीष
मृतक मनीष यादव के पिता कमल यादव ने बताया कि मनीष गंभीर था. वह सेंटरिंग का कार्य करता था. परिवार में भी किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं थी. मनीष यादव की शादी के लिए लड़की भी ढूंढी जा रही थी. मनीष ऑनलाइन गेम खेलने का शौकिन भी था. अक्सर वह फ्री टाइम में मोबाइल पर गेम खेला करता है. (shivpuri police)