शिवपुरी। जिले की बैराड़ थाना पुलिस द्वारा 31 अगस्त को ग्वालियर में दबिश देकर जिन दो महिला चोरों को गिरफ्तार किया गया था, उनमें से एक महिला चोर की रिपोर्ट मंगलवार की शाम कोरोना पॉजिटिव आई है. रिपोर्ट आने के बाद से थाने में हड़कंप मच गया है. अब चोर के संपर्क में आए पुलिसकर्मियों की जानकारी जुटाई जा रही है.
शिवपुरी: चोरी के मामले में गिरफ्तार महिला निकली कोरोना पॉजिटिव, थाने में मचा हड़कंप
जिले की बैराड़ थाना पुलिस द्वारा 31 अगस्त को ग्वालियर में दबिश देकर जिन दो महिला चोरों को गिरफ्तार किया गया था, उनमें से एक महिला चोर की रिपोर्ट मंगलवार की शाम कोरोना पॉजिटिव पाई गई है.
गौरतलब है कि, बैराड़ के मुख्य बाजार में जेआर ज्वैलर्स के यहां गुरुवार को दो अज्ञात महिला चोरों द्वारा सोने के गहने चोरी कर लिए थे. चोरी की ये वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी, जिसके आधार पर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्वालियर में दबिश देकर सोमवार तड़के दो महिला चोरों को गिरफ्तार किया, साथ ही चोरी का माल भी बरामद कर लिया गया. दोनों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया. मंगलवार को दो में से एक महिला चोर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से बैराड़ थाने से आरोपी महिलाओं को पकड़ने गई पुलिस टीम के दो एसआई, एक प्रधान आरक्षक, तीन आरक्षक सहित पूरे थाने में हड़कंप मचा हुआ है.