शिवपुरी। जिले में गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए कोरोना कर्फ्यू के दौरान राशन वितरित करने का काम इन दोनों मनपुरा ग्रामोत्थान समिति द्वारा किया जा रहा है. समिति के लोग प्रत्येक परिवार को 5 किलो आटा, 2 किलो आलू, मिर्च मसाले, 1 किलो चावल, आधा किलो तेल, और वस्त्र दान के रूप में साड़ी, वितरण किया जा रहा है.
समाजसेवी लोगों ने गरीबों और जरूरतमंदों के घर-घर पहुंचाया राशन
कोरोना कर्फ्यू के दौरान सबसे ज्यादा संकट गरीबों पर है, ऐसे में जरुरतमंद लोगों को समाजसेवी लोग राशन बांट रहे हैें.
समिति अध्यक्ष जगदीश प्रसाद चौरसिया ने बताया कि हमारी समिति का विगत दो हजार सोला में गठन हुआ था, समिति का मुख्य उद्देश ग्राम में एक समरसता का वातावरण एक दूसरे के प्रति एक अच्छी सोच और अच्छी मानसिकता भाईचारे की भावना निर्मित हो हर एक लाचार व्यक्ति के प्रति संवेदनशीलता के साथ सहयोग की भावना निर्मित करना, इसमें सहयोग दाता समाजसेवी शंकर लाल कुशवाहा, मुनिया सोनी, जगदीश चौरसिया, विवेक मिश्रा, रामसिंह, जयप्रकाश मिश्रा, वेद प्रकाश, अतुल कुमार, राम सिंह कुशवाह, हरगोविंद जाटव, पूनम सविता, रमेश कुमार नामदेव सहित अन्य लोगों द्वारा बढ़-चढ़कर सहयोग किया गया है.