मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिवपुरी में पुलिस ने चेक किए बैंकों के सीसीटीवी कैमरे, व्यापारियों को किया अलर्ट

शिवपुरी में व्यापारी की आंखों में मिर्ची झोंककर 18 लाख रुपए की बड़ी लूट की घटना के बाद जिलेभर में पुलिस अलर्ट है.पुलिस ने किसी अन्य जगह पर ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए व्यापारियों की मीटिंग के साथ ही बैंकों में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए.

Police checked banks' CCTV cameras in Shivpuri
पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल

By

Published : Dec 2, 2020, 4:24 PM IST

शिवपुरी:पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के निर्देशानुसार बैराड़ थाना प्रभारी सतीश सिंह चौहान ने नगर के व्यापारियों की बैठक ली. इस दौरान व्यापारियों को बैंकों से पैसे निकालने को लेकर दिशा-निर्देश दिए गए.

व्यापारियों की बैठक

बड़ी रकम निकालने में दिखाए सतर्कता

व्यापारियों को समझाइश दी गई कि उन्हें बैंकों से बड़ी रकम निकालकर ले जाते समय आवश्यक सावधानी बरतने चाहिए. साथ ही सभी व्यापारी अपनी दुकानों और गोदामों पर सीसीटीवी कैमरे लगाएं. जिससे चोरी और लूट जैसी अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके.

जनता को होना होगा जागरुक

बैठक में थाना प्रभारी सतीश सिंह चौहान ने कहा कि देखने में आया है जो स्थान सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रहते हैं. वहां असामाजिक तत्व घटना को अंजाम देने का प्रयास नहीं करते हैं. कई बार बड़ी घटनाओं को सुलझाने में सीसीटीवी कैमरे निर्णायक भूमिका निभाते हैं. इसके लिए जरूरी है कि आम जनता भी जागरूक रहकर पुलिस के साथ सहयोग करे.

पुलिस ने बैंकों पर चेक किए सीसीटीवी कैमरे

शिवपुरी जिले के कोलारस में व्यापारी की आंखों में मिर्ची झोंक कर 18 लाख रुपए की बड़ी लूट की घटना के बाद जिलेभर में पुलिस अलर्ट है. पुलिस ने किसी अन्य जगह पर ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए व्यापारियों की मीटिंग के साथ ही बैंकों में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक कर उन्हें सही कराने के निर्देश बैंक मैनेजरों को दिए हैं

ABOUT THE AUTHOR

...view details