शिवपुरी।पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन में पोहरी एसडीओपी निरंजन सिंह राजपूत ने बैराड़, गोवर्धन एवं गोपालपुर थाना प्रभारियों और पुलिस बल के साथ मंगलवार को भिलौड़ी के जंगल में सर्चिंग अभियान चलाया. इस दौरान ग्रामीणों व किसानों को भयमुक्त होकर कार्य करने को पुलिस बल ने प्रेरित किया. पोहरी एसडीओपी ने इसे पुलिस की रूटीन प्रक्रिया बताया.
पुलिस बल के साथ पोहरी एसडीओपी ने जंगल में चलाया सर्च ऑपरेशन
पोहरी एसडीओपी निरंजन सिंह राजपूत ने बैराड़,गोवर्धन एवं गोपालपुर थाना प्रभारियों और पुलिस बल के साथ मंगलवार को भिलौड़ी के जंगल में सर्चिंग अभियान चलाया. इस दौरान ग्रामीणों व किसानों को भयमुक्त होकर कार्य करने को पुलिस बल ने प्रेरित किया.
गौरतलब है कि बैराड़ थाने की महादेव घाटी और गोवर्धन थाने के गाजीगढ़, ऊमरी, भिलौड़ी के जंगल पड़ोसी जिले श्योपुर की सीमा से लगे होने के कारण यहां के जंगलों में पशु चोर और बाहरी बदमाशों के आने की आशंका हमेशा बनी रहती है. जिस वजह से शिवपुरी पुलिस इन जंगलों से बदमाशों को खदेड़ने के लिए सर्चिंग अभियान चलाती रहती है.
पोहरी एसडीओपी निरंजन सिंह राजपूत ने भिलौड़ी जंगल के आसपास बसे गांव में पुलिस बल के साथ सर्चिंग के दौरान पुलिस ने ग्रामीणों, किसानों, चरवाहों से भयमुक्त होकर कार्य करने को प्रेरित किया. वहीं पुलिस ने लोगों से कहा कि बदमाशों के संबंध में कोई जानकारी मिले तो तत्काल पुलिस को सूचना दें. सूत्रों की मानें तो कुछ दिन पहले महादेव घाटी के नीचे अज्ञात बंदूकधारी बदमाशों को देखा गया था. हालांकि पिछले कई दिनों से बैराड़ और गोवर्धन थाने की पुलिस लगातार जंगल सर्चिंग कर रही है. जिस वजह से बाहरी बदमाश और पशु चोर अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पा रहे हैं.