शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिक्षा मंत्री प्रभु राम चौधरी ने दावा किया है कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार आने के बाद शिक्षा का स्तर सुधरेगा. साथ ही उन्होंने कहा है कि जितनी भी कमी आज शिक्षा के क्षेत्र में दिखाई दे रही है उसकी गुणवत्ता अच्छी होगी.
केंद्र में बनी कांग्रेस की सरकार, तो शिक्षा की गुणवत्ता होगा सुधार: शिक्षा मंत्री
शिवपुरी में पत्रकारों से चर्चा करते हुए प्रदेश के शिक्षा मंत्री प्रभु राम चौधरी ने दावा किया है कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार आने के बाद शिक्षा का स्तर सुधरेगा.
प्रभुराम चौधरी, मंत्री, मध्यप्रदेश
प्रभु राम चौधरी ने कहा कि अभी कुछ ही महीने हमारी सरकार को बने हुए हुए हैं और कम समय में काफी हद तक सुधार सरकार के द्वारा किया गया है. वहीं शिक्षा मंत्री ने दावा करते हुए कहा कि जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार बन जाएगी तो जितनी कमियां शिक्षा के क्षेत्र में दिखाई दे रही हैं, वह सभी पूरी की जाएंगी. साथ ही एक अच्छा स्तर शिक्षा का निर्मित होगा.