सिंगरौली।करोना संक्रमण के लगातार आ रहे मामलों को लेकर कई राज्यों ने अलर्ट जारी किया है. मध्य प्रदेश से सटे राज्य की सीमाओं पर भी चैकिंग जारी है. सिंगरौली में संक्रमण को लेकर जिले की सीमाओं पर चेकिंग नहीं हो रही है. जबकि सिंगरौली छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश से सटा हुआ है.
कोरोना से बचना, लापरवाही पड़ जाएगी भारी
मध्य प्रदेश से सटे राज्य की सीमाओं पर भी चैकिंग जारी है, लेकिन करोना संक्रमण को लेकर अभी सिंगरौली की सीमाओं पर चेकिंग नहीं कि जा रही है.
कार्यलय कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी
'जरूरत पड़ने पर होगी चेकिंग'
जिले के कलेक्टर ने बताया कि लोगों को समय-समय पर हाथ धोने, मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए जागरूक किया जा रहा है. यहां कुल 37 लोग करोना के एक्टिव मरीज हैं. आने वाले दिनों में अगर आवश्यकता महसूस होगी, तो जिले की सीमाओं पर चेक पोस्ट जरूर लगाए जाएंगे. फिलहाल, जिले की सीमाओं पर चेक पोस्ट नहीं लगाए गए हैं. जिले में धारा 144 लगाई गई है