शिवपुरी। जिले की पोहरी विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी की उप चुनाव की तैयारी के संबंध में कोर कमेटी एवं चुनाव प्रबन्धन समिति और सेक्टर प्रभारी, सह सेक्टर प्रभारियों की बैठक राधिका पैलेस पोहरी में आयोजित की गई. बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ग्वालियर सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने कहा कि यह उपचुनाव बहुत महत्वपूर्ण है. पोहरी विधानसभा में पिछले 10 वर्षों में जो विकास पूर्व विधायक प्रहलाद भारती ने किया था. उसी को गति देने के लिए इस उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी को जिताना है. पोहरी को विकास की मुख्यधारा से जोड़े रखना है.
बैठक में मुख्य रूप से ग्वालियर सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, भाजपा जिला अध्यक्ष राजू बाथम, राज्य मंत्री सुरेश धाकड़ रांठखेड़ा, विधानसभा विस्तारक तूफान सिंह मीणा पूर्व विधायक प्रहलाद भारती मौजूद रहे. इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम ने कहा कि जिन विधानसभा में उप चुनाव होने जा रहे हैं. उनमें 2 विधानसभा शिवपुरी जिले की भी शामिल है. हमारा संगठन कार्यकर्ता आधारित दल है,जो कि विचार के लिए कार्य करता है. उन्होंने कहा चुनाव जीतने का मुख्य आधार हमारा पोलिंग बूथ है. जहां हमें अपनी पूरी शक्ति के साथ चुनाव प्रबंधन को मजबूत करना है. ताकि चुनाव के समय हमें किसी भी प्रकार की कठिनाइयां ना हो.