मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पार्क की जमीन पर सरपंच ने शुरू किया दुकानों का निर्माण, ग्रामीणों ने जताया विरोध

गांधी पार्क की जमीन पर पंचायत द्वारा दुकानों का निर्माण किए जाने के विरोध में ग्रामीणों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

पार्क की जमीन दुकान बनवा रहे सरपंच-सचिव

By

Published : Oct 22, 2019, 7:39 AM IST

श्योपुर। गांधी पार्क की जमीन पर पंचायत द्वारा दुकानों का अवैध निर्माण किए जाने का मामला सामने आया है, ग्रामीणों का आरोप है कि सरपंच और सचिव की मिलीभगत से पार्क की जमीन पर दुकानों का निर्माण करवाया जा रहा है.

पार्क की जमीन दुकान बनवा रहे सरपंच-सचिव


जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर श्योपुर-पाली मुख्य हाईवे के सांईकला कस्बे में वर्षों पहले से बने हुए गांधी पार्क की जमीन पर पंचायत के सरपंच और सचिव दुकानों का निर्माण करवा रहे हैं, ताकि उनकी नीलामी करके वह अच्छे खासे दामों में दुकानों को बेचकर राशि हड़प सकें. दुकानों का निर्माण रोकने के लिए युवा जिला प्रशासन और क्षेत्र के कांग्रेस विधायक बाबू लाल जंड़ेल को आवेदन दे चुके हैं, लेकिन पंचायत के सरपंच-सचिव अपनी मनमानी के चलते दुकानों का निर्माण कार्य बंद नहीं कर रहे हैं.


युवाओं ने मांग की है कि, उनके कस्बे के गांधी पार्क की जमीन पर किसी तरह की दुकानों का निर्माण बंद किया जाए. अगर ऐसा नहीं किया गया तो वह सड़कों पर उतरकर उग्र आंदोलन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details