श्योपुर। भारत बंद के समर्थन में श्योपुर शहर के व्यापारियों ने मंगलवार को स्वेच्छा से अपनी दुकानें बंद रखीं. सुबह होते ही किसानों के साथ कांग्रेस और BSP के कार्यकर्ता बंद का समर्थन करने शहर की सड़कों पर उतर गए. उन्होंने शहर भर में पैदल और बाइक रैली निकाली. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार और केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही कृषि कानून का विरोध किया. मंगलवार को शहरभर के बाजार में मेडिकल स्टोर और फल सब्जियों के ठेले के अलावा दूसरी कोई भी दुकान नहीं खुली.
जबरन बंद करवाए दुकानों के शटर
प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसी नेता और किसानों ने शिवपुरी रोड पर एक बीयर बार देखा. वे तुरंत वहां पहुंचे और जबरन उसके शटर बंद कराए. इसी तरह शनि मंदिर के पास संचालित ऑयल मिल को भी बंद कराया. केंद्र सरकार और केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सभी लोग बाइक रैली निकालकर वहां से चले गए.
पढ़ें-किसान बिल के विरोध में फैक्ट्री कर्मचारी हुए लामबंद, भोजन का बहिष्कार कर दिया धरना