मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जिला अस्पताल में आयोजित किया गया रक्तदान शिविर

श्योपुर में जिला अस्पताल में ब्लड की कमी को देखते हुए समाजसेवी संगठन सेवा भारती द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें 50 से ज्यादा लोगों ने रक्तदान किया.

Blood donation camp organized in district hospital sheopur
जिला अस्पताल में आयोजित किया गया रक्तदान शिविर

By

Published : May 7, 2020, 7:19 PM IST

श्योपुर। इस वक्त हर कोई कोरोना संक्रमण जैसी महामारी से जूझ रहा है, कोरोना वॉरियर्स लोगों की सेवा और सुरक्षा के लिए 24 घंटे ड्यूटी कर रहे हैं. लोगों को सलाह दी जा रही है कि वह अपने- अपने घरों में रहें बेवजह बाहर न घूमें ताकि इस भयानक संक्रमण से खुद को और अपने परिवार को बचाया जा सके.

रक्तदान करने वालों को प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित

वहीं आज श्योपुर में लॉकडाउन और कोरोना के बीच जिला अस्पताल में ब्लड की कमी को देखते हुए समाजसेवी संगठन सेवा भारती ने अस्पताल में ही रक्तदान यानी महादान शिविर का आयोजन किया. इस शिविर में करीब 50 से ज्यादा लोगों ने आकर रक्तदान किया साथ ही सभी को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया.

सेवा भारती संगठन ने इस शिविर को आयोजित करवाया था जिसमें 45 स्वयंसेवकों ने अलग अलग ब्लड ग्रुप के समूह का 45 यूनिट रक्त उपलब्ध कराया गया. ताकि जो खून है वह मदद के समय किसी जरुरतमंद के काम आ सके, इस शिविर के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया गया सभी ने एक एक कर के अपनी बारी में रक्तदान किया.

इस शिविर में सेवा भारती अध्यक्ष गिर्राज बिहारी सिंह सोलंकी, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र जाट के अलावा कई समाजसेवी और कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया और इस अवसर पर मौजूद होकर कार्यक्रम को पूरा किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details