शहडोल। जिला धीरे-धीरे कोरोना मुक्त होने की दिशा में आगे बढ़ रहा था, लेकिन अचानक ही एक बार फिर से कोरोना विस्फोट होना शुरू हो गया है. पिछले तीन दिनों में 5 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. यह सभी कोरोना पॉजिटिव मरीज कुछ दिन पहले ही दिल्ली से लौटे थे. ये सभी मरीज कोयलांचल नगरी से ही मिले हैं. फिर से तीन और कोरोना संक्रमित एक साथ मिले हैं, जिसके बाद से ही लोगों में डर बना हुआ है.
फिर से हुआ कोरोना विस्फोट
एक बार फिर से जिले में कोरोना विस्फोट हुआ है. एक साथ 3 रोगियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. यह तीनों नए कोरोना मरीज दिल्ली से लौटे थे. इनमें से पति-पत्नी बुढ़ार कॉलेज कॉलोनी के हैं. हालांकि उनके चार साल के बच्चे की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि एक अन्य युवक धनपुरी अमलाई का रहने वाला है. दोनों ही इलाकों को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर दिया गया है. तीनों मरीजों को शहडोल मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया गया है.
अब दिल्ली से लौटने वाले कोरोना संक्रमित
ज्यादातर जो व्यक्ति दिल्ली से लौट रहे हैं, उनमें कोरोना का संक्रमण मिल रहा है. पिछले कुछ दिनों में जितने भी केस सामने आए हैं, वह दिल्ली से लौटने वाले लोगों के ही हैं. पिछले तीन दिनों के अंदर 5 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. यह सभी दिल्ली से वापस लौटे थे, जो कोयलांचल नगरी के निवासी हैं.