मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दिल्ली से आने वाले लोग हो रहे कोरोना संक्रमित, तीन दिन में पांच नए मरीज आए सामने

अब शहडोल में दिल्ली से आने वाले लोग कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं. तीन दिनों में पांच नए मरीज सामने आ चुके हैं. फिर से तीन अन्य कोरोना संक्रमित मरीज एक साथ मिले हैं, जिन्हें इलाज के लिए शहडोल मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया गया है.

new corona patients found
कोरोना के नए मामले

By

Published : Jun 26, 2020, 11:07 AM IST

शहडोल। जिला धीरे-धीरे कोरोना मुक्त होने की दिशा में आगे बढ़ रहा था, लेकिन अचानक ही एक बार फिर से कोरोना विस्फोट होना शुरू हो गया है. पिछले तीन दिनों में 5 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. यह सभी कोरोना पॉजिटिव मरीज कुछ दिन पहले ही दिल्ली से लौटे थे. ये सभी मरीज कोयलांचल नगरी से ही मिले हैं. फिर से तीन और कोरोना संक्रमित एक साथ मिले हैं, जिसके बाद से ही लोगों में डर बना हुआ है.

फिर से हुआ कोरोना विस्फोट

एक बार फिर से जिले में कोरोना विस्फोट हुआ है. एक साथ 3 रोगियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. यह तीनों नए कोरोना मरीज दिल्ली से लौटे थे. इनमें से पति-पत्नी बुढ़ार कॉलेज कॉलोनी के हैं. हालांकि उनके चार साल के बच्चे की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि एक अन्य युवक धनपुरी अमलाई का रहने वाला है. दोनों ही इलाकों को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर दिया गया है. तीनों मरीजों को शहडोल मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया गया है.

अब दिल्ली से लौटने वाले कोरोना संक्रमित

ज्यादातर जो व्यक्ति दिल्ली से लौट रहे हैं, उनमें कोरोना का संक्रमण मिल रहा है. पिछले कुछ दिनों में जितने भी केस सामने आए हैं, वह दिल्ली से लौटने वाले लोगों के ही हैं. पिछले तीन दिनों के अंदर 5 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. यह सभी दिल्ली से वापस लौटे थे, जो कोयलांचल नगरी के निवासी हैं.

ट्रेवल हिस्ट्री

जानकारी के मुताबिक पति-पत्नी 18 जून 2002 को बुढ़ार पहुंचे थे. दिल्ली से पहले परिवार ट्रेन के माध्यम से कटनी तक पहुंचा था. फिर कटनी से दो कैब करके बुढ़ार पहुंचे थे. साथ में आए अन्य 5 लोग भी बुढ़ार और अमलाई के रहने वाले हैं. स्वास्थ्य विभाग ने सभी को ट्रेस कर लिया है. इन सभी की तत्काल सैंपलिंग की जाएगी. फिलहाल सभी को होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है. वहीं कैब ड्राइवर को लेकर कटनी प्रशासन को जानकारी दे दी गई है.

लड़की के साथ कैब से आया था युवक

रेलवे कॉलोनी में पॉजिटिव मिला युवक भी दिल्ली से टैक्सी करके एक युवती के साथ अमलाई आया था. युवती अनुपपुर जिले की रहने वाली है. युवती के संबंध में अनुपपुर प्रशासन को सूचित कर दिया गया है. वही संक्रमित मिले युवक के कॉटेक्ट में अभी तक चार लोगों का पता लग पाया है. एरिया को कंटेनमेंट जोन घोषित करके युवक के परिवार वालों को होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है. हालांकि जांच के लिए उनके सैम्पल 27 जून 2020 को लिए जाएंगे.

कोरोना के 6 एक्टिव केस

नए कोरोना मरीज मिल जाने के बाद अब जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 22 हो गई है, जिनमें से अभी 6 एक्टिव केस शेष बचे हैं. सभी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details