मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कमलनाथ के मंत्री ने पीएम मोदी को बताया जुमलेबाज, कहा- राहुल गांधी से देश को आस

जनजातीय कार्य मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए उन्हें जुमलेबाज बताया. मंत्री मरकाम ने कहा कि बीजेपी ने जितने वादे किए थे सब के सब अधूरे रह गए. उन्होंने कहा राहुल गांधी से देश की जनता को आस है.

जनजातीय कार्य मंत्री ओमकार सिंह मरकाम

By

Published : Apr 23, 2019, 1:56 PM IST

Updated : Apr 24, 2019, 10:21 AM IST

शहडोल। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शहडोल से मध्यप्रदेश में चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे. उनकी सभा से पहले कमलनाथ सरकार में जनजातीय कार्य मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि राहुल गांधी शहडोल से प्रचार की शुरुआत कर रहे हैं, जिसका निश्चित ही पार्टी को पूरे प्रदेश में फायदा होगा. उन्होंने कहा कि इस बार प्रदेश में कांग्रेस की सीटें भी बढ़ेंगी.

मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि देश की जनता को पता चल चुका है कि देश का प्रधानमंत्री जुमलेबाज है. इसलिए देश की जनता इस बार उन्हें उन्हीं की तर्ज पर जवाब देने जा रही है. इस बार जनता की आवाज स्पष्ट रुप से देख रहे हैं, जहां माहौल कांग्रेस के पक्ष में है. मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी अगर देश के प्रधानमंत्री बनते हैं तो शहडोल की प्रगति और विकास तेजी से होगा.

जनजातीय कार्य मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने पीएम मोदी को बताया जुमलेबाज

शहडोल लोकसभा सीट पर जीत का दावा करते हुए मरकाम ने कहा कि बीजेपी की सरकार में अनूपपुर जिले के आईएपी योजना से आने वाले 30 करोड़ रुपए बंद हो गए. रोजगार गारंटी योजना का काम बंद हो गया. किसानों की समस्याएं बढ़ गयीं. रोजगार नहीं है. यही वजह है कि इस बार मतदाता इन सब बातों को ध्यान में रखकर ही वोट करेगा. जिससे शहडोल में कांग्रेस की जीत निश्चित है. ओमरकार सिंह मरकाम ने इस बार प्रदेश की सभी लोकसभा सीटों पर चौंकाने वाले परिणाम आने का दावा किया है, साथ ही इस बार प्रदेश की 29 में से 27 से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करने की बात कही.

Last Updated : Apr 24, 2019, 10:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details