सिवनी। जिले के अरी थाना क्षेत्र में लगातार हो रही अपहरण जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है. इसे लेकर क्षेत्रीय लोगों का पुलिस के खिलाफ गुस्सा बढ़ता जा रहा है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है अरी थाना क्षेत्र के जाम गांव की, जहां एक युवक के अपहरण के आरोपी को ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया था, लेकिन पुलिस ने साधारण पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया. इससे आक्रोशित होकर ग्रामीणों ने थाने का घेराव करते हुए जमकर हंगामा किया.
अपहरण के आरोपी को छोड़ने पर ग्रामीणों ने किया थाने का घेराव, पुलिस पर लगाए आरोप
सिवनी में ग्रामीणों ने अपहरण के आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया था, लेकिन पुलिस ने साधारण पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया. इससे आक्रोशित होकर ग्रामीणों ने थाने का घेराव करते हुए जमकर हंगामा किया.
बताया जा रहा है कि 28 अक्टूबर को शैलेंद्र नाम का युवक घर से लापता हो गया था, इसकी रिपोर्ट थाना अरी में दर्ज कराई गई थी, लेकिन पुलिस युवक के बारे में कोई सुराग नहीं लगा पाई. इसके बाद ग्रामीणों ने खुद तलाशी शुरू की, तो युवक उसी गांव के प्रहलाद मड़ावी के घर मिला. उसकी हालत काफी खराब थी. वहीं गांववालों के पहुंचने पर प्रहलाद मड़ावी ने मौके से भागने का प्रयास भी किया, लेकिन ग्रामीणों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. इधर पुलिस ने साधारण पूछताछ के बाद ही आरोपी को छोड़ दिया, जिससे आक्रोशित होकर ग्रामीणों ने थाने का घेराव करते हुए जमकर हंगामा किया.