मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बिरला सीमेंट फैक्ट्री में काम के दौरान मजदूर की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

सतना स्थित सीमेंट फैक्ट्री में मंगलवार को एक मजदूर की मौत हो गई, जिसके बाद फैक्ट्री में मौजूद मजदूर यूनियन ने हंगामा खड़ा कर दिया. मामले को तूल पकड़ता देख फैक्ट्री प्रबंधन ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची कोलगवां पुलिस ने मामले को शांत कराया. मृतक के परिजन और मजदूरों ने फैक्ट्री प्रबंधन पर हत्या का आरोप लगाया है.

सतना स्थित सीमेंट फैक्ट्री

By

Published : May 28, 2019, 9:00 PM IST

सतना। बिरला सीमेंट फैक्ट्री में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब प्रोडक्शन में काम करते वक्त मजदूर जितेन्द्र सिंह (35 वर्ष) की मौत हो गई. ये हादसा उस वक्त हुआ, जब जितेंद्र सिंह लाइमस्टोन पर चढ़कर साफ-सफाई का काम कर रहा था. इसी बीच अचानक लाइमस्टोन के ऊपर से माल गिर जाने पर जितेंद्र मलबे में दब गया और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.


सतना बिरला सीमेंट फैक्ट्री में लगातार मजदूरों की मौत हो रही है. इसके पहले भी कई मामले सामने आ चुके हैं, जिसे फैक्ट्री प्रबंधन ने उजागर नहीं होने दिया. यहां मजदूरों का लगातार शोषण हो रहा है, लेकिन इस मामले में अब तक कोई भी सक्षम अधिकारी कोई कदम नहीं उठाया है. यही वजह है कि फैक्ट्री प्रबंधन के हौंसले और भी बुलंद होते जा रहे हैं.

फैक्ट्री में मौत के बाद हंगामा


मजदूर संघ ने लगाया प्रबंधन पर आरोप
मौत के बाद फैक्ट्री प्रबंधन ने मजदूर के परिजनों को सूचना नहीं दी. मजदूर के परिजनों को मृतक के साथ रहने वाले एक मजदूर ने सूचना दी. फैक्ट्री प्रबंधन मामले को दबाने का प्रयास कर रहा था, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया. मजदूरों का कहना है कि सीमेंट फैक्ट्री में प्रतिदिन 200 रुपये मजदूरी दी जाती है, जिससे न तो उनका न ही परिवार का गुजारा होता है. वहां मजदूरों का शोषण किया जाता है, अगर मजदूर यूनियन न हो तो फैक्ट्री प्रबंधन मजदूरों को बाहर निकाल कर फेंक देगा. मृतक मजदूर जितेंद्र सिंह की मौत पर उसके परिजनों एवं मजदूरों ने फैक्ट्री प्रबंधन की लापरवाही होने से हत्या का आरोप लगाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details